5 ऐसे काम चलाऊ गेंदबाज़ जिन्होंने वनडे की बड़ी पारियों पर लगाया विराम

VIKRAM SOLANKI
गेंदबाज़: हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा
शिकार: क्रिस गेल (215) unnamed (2)

क्रिस गेल बेहद ही आक्रमक और मनमौजी क्रिकेटर माने जाते हैं। वर्ल्डकप 2015 में उनके ख़राब फ़ॉर्म की वजह से वेस्टइंडीज़ की युवा टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन उन्होंने इसका जवाब अपने ही अंदाज़ में दिया। गेल ने वनडे इतिहास का सबसे तेज़ दोहरा शतक लगा डाला और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। गेल ने 215 रन बनाए और इस पारी को अंत किया हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने जो इस पारी में सातवें गेंदबाज़ थे।

App download animated image Get the free App now