#2 लगातार 10वीं बार टेस्ट में अपराजित कप्तान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान एक अच्छा आग़ाज़ किया है, 10 मैचों में अभी तक कोहली भारत को 5 में जीत दिला चुके हैं। कोहली ने पिछले 6 मैचों में भारत को 5 जीत दिलाई है, जबकि एक मुक़ाबला ड्रॉ रहा था। श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कोहली ने लगातार दो सीरीज़ में भारत को जीत दिलाई है। अगर भारत इन 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ बिना हारे ख़त्म करता है तो कोहली लगातार 10 मैच न हारने वाले कप्तान बन जाएंगे। भारत का 17 लगातार मैचो में अपराजित का रिकॉर्ड फ़िलहाल कपिल देव के नाम है, कपिल देव की कप्तानी में भारत सितंबर 1985 से लेकर मार्च 1987 तक एक भी मैच नहीं हारा था।
Edited by Staff Editor