#3 नंबर-4 पर खेलते हुए 2000 रन
टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 बल्लेबाज़ी क्रम काफ़ी अहम माना जाता है, भारत में तो इसे काफ़ी इज़्ज़त से देखा जाता है। सचिन तेंदुलकर टेस्ट में नंबर-4 पर ही बल्लेबाज़ी करते थे और अब कोहली इस नंबर के हक़दार हो गए हैं।
नंबर-4 पर खेलते हुए सचिन ने अपनी करियर की 51 सेंचुरी में से 44 बनाए थे और क़रीब 14000 रन भी उन्होंने इसी नंबर पर खेलते हुए आए थे। सचिन के संन्यास के बाद अब तक इस नंबर पर खेलते हुए कोहली ने भी भारत के लिए अच्छा किया है। दिल्ली के इस बल्लेबाज़ ने अभी तक नंबर-4 पर खेलते हुए 1773 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक भी शामिल हैं।
कोहली ने जिस अंदाज़ में कैरेबियाई सीरीज़ का आग़ाज़ किया है, उसे देखते हुए कोहली इस सीरीज़ में इस मुक़ाम को भी हासिल कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor