आईपीएल इस वक्त अपने पूरे शबाब पर है। जैसे-जैसे प्लेऑफ़ नजदीक आता जा रहा है। सभी टीमें अंकतालिका में अपना स्थान ऊपर करने में लगी हैं। टीमों ने अब तकरीबन अपने विनिंग कॉम्बिनेशन पा लिए हैं, जिसकी वजह से कई टी-20 के स्टार खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे दिखाई दे रहे हैं। आरसीबी जैसी टीम जो गेंदबाज़ी में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। ऐसे में उन्हें इन बेंच पर बैठे खिलाड़ियों से काफी फायदा होता। इनमे से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अगर मौका मिले तो अकेले दम पर मैच का रुख तय कर सकते हैं। आइये ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो अन्य आईपीएल टीमों के लिए बेहतर साबित हो सकते थे: #1 कोरी एंडरसन कोरी एंडरसन मुंबई इंडियंस के अभिन्न अंग हैं लेकिन इस बार उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। विस्फोटक बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ अच्छा खासा गेंदबाज़ भी है। एंडरसन ने अपनी काबिलियत कुछ सीजन पहले राजस्थान रॉयल्स को नाकआउट करके टीम को प्लेऑफ़ में जगह दिलाई थी। यह बाएं हाथ का गेंदबाज़ मैच में किसी भी स्टेज पर गेंदबाज़ी कर सकता है। एंडरसन एक सम्पूर्ण मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में किसी भी अन्य टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। उनके लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे आदर्श टीमें साबित हो सकती हैं। ये दोनों टीमें एक अदद विदेशी गेंदबाज़ और पॉवरहिटर के लिय टूर्नामेंट में तरसती नजर आई हैं। इसके आलावा एंडरसन को बेंच पर आराम करते देखना अच्छा भी नहीं लगता है। #2 इमरान ताहिर इमरान ताहिर, सैमुएल बद्री और सुनील नरेन के साथ टी-20 प्रारूप के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में जगह पाना काफी कठिन होता है। वह एक बेहतरीन विदेशी टैलेंट हैं। ताहिर को टीम में घरेलू खिलाड़ी अमित मिश्रा से बड़ा कम्पटीशन मिल रहा है। लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें आईपीएल में ज्यादा मौके मिलने चाहिए। कल्पना कीजिये कि ताहिर अगर आरसीबी की तरफ से खेलते, तो वह गेंदबाज़ी विभाग में जूझ रही टीम के लिए काफी अहम साबित होते। ताहिर आरसीबी में होते तो हर मैच खेलते और इस वक्त वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में सबसे ऊपर होते। आईपीएल में दर्शकों का ये दुर्भाग्य है कि उन्हें ताहिर का जश्न मनाने का अलग अंदाज देखने को नहीं मिल रहा है। #3 मार्टिन गुप्टिल मार्टिन गुप्टिल को आईपीएल में देर से मौका मिला है। उन्हें मुंबई ने लेंडल सिमंस की जगह टीम में शामिल किया है। वह कीवी टीम के लिए सीमित ओवरों में एक मजबूत स्तम्भ की तरह हैं। दुर्भाग्य से गुप्टिल आईपीएल में नहीं बिके थे। लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्हें केवल दो बार प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। गुप्टिल दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं, ऐसे में आईपीएल में उनका इस्तेमाल किंग्स इलेवन पंजाब अच्छे से कर सकती थी। क्योंकि मिलर और मैक्सवेल इस वक्त आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं। ऐसे में गुप्टिल पंजाब की बल्लेबाज़ी को मजबूती प्रदान करते। अगर मौका मिलता तो कीवी बल्लेबाज़ आईपीएल में अपने बेहतरीन स्ट्रोक से कमाल का प्रदर्शन कर सकता था। #4 इरफ़ान पठान इरफ़ान पठान के लिए इस बार का आईपीएल सीजन खासा बेकार गया। वह इस आईपीएल में घरेलू खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके शामिल हुए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बहुत से भारतीय फैन्स उन्हें टी-20 वर्ल्डकप में शामिल करने की डिमांड भी करने लगे थे। इस बार सीजन की शुरुआत से पहले ऐसा माना जा रहा था कि राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के अभिन्न अंग रहेंगे। लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया। इरफ़ान पठान को उन्होंने बहुत कम मौके दिए और वह पूरे सीजन में बेंच पर आराम करते हुए नजर आये। एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ और निचले क्रम के पॉवर हिटर बल्लेबाज़ इरफ़ान आईपीएल में अच्छा खेल दिखा सकते थे। वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज़ आलराउंडर हैं। लेकिन उन्हें पूरे टूर्नामेंट में मौका ही नहीं मिला। #5 डेल स्टेन बिना किसी शक के डेल स्टेन इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हैं। थोड़ी बहुत खराब फॉर्म के बावजूद वह आज भी बेहतरीन टी-20 गेंदबाज़ हैं। डेल स्टेन 166 टी-20 मैचों में 178 विकेट ले चुके हैं। जहां उनका इकॉनमी रेट 6.68 का रहा है। वह सभी प्रारूप में एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। उनके बराबर किसी अन्य गेंदबाज़ में वह क्षमता नहीं है। गुजरात लायंस ने उन्हें खरीदा था, लेकिन वह ज्यादातर मुकाबलों में बेंच पर ही बैठे नजर आये हैं। क्योंकि गुजरात ने अपनी टीम में विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ बल्लेबाज़ और आलराउंडर लेना प्रेफर किया है। ऐसे में स्टेन आरसीबी या फिर किंग्स इलेवन के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी कर सकते थे। और उनके आने से ये टीमें मजबूत भी हो जाती हैं।