इमरान ताहिर, सैमुएल बद्री और सुनील नरेन के साथ टी-20 प्रारूप के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में जगह पाना काफी कठिन होता है। वह एक बेहतरीन विदेशी टैलेंट हैं। ताहिर को टीम में घरेलू खिलाड़ी अमित मिश्रा से बड़ा कम्पटीशन मिल रहा है। लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें आईपीएल में ज्यादा मौके मिलने चाहिए। कल्पना कीजिये कि ताहिर अगर आरसीबी की तरफ से खेलते, तो वह गेंदबाज़ी विभाग में जूझ रही टीम के लिए काफी अहम साबित होते। ताहिर आरसीबी में होते तो हर मैच खेलते और इस वक्त वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में सबसे ऊपर होते। आईपीएल में दर्शकों का ये दुर्भाग्य है कि उन्हें ताहिर का जश्न मनाने का अलग अंदाज देखने को नहीं मिल रहा है।
Edited by Staff Editor