Ad
इरफ़ान पठान के लिए इस बार का आईपीएल सीजन खासा बेकार गया। वह इस आईपीएल में घरेलू खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके शामिल हुए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए बहुत से भारतीय फैन्स उन्हें टी-20 वर्ल्डकप में शामिल करने की डिमांड भी करने लगे थे। इस बार सीजन की शुरुआत से पहले ऐसा माना जा रहा था कि राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के अभिन्न अंग रहेंगे। लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया। इरफ़ान पठान को उन्होंने बहुत कम मौके दिए और वह पूरे सीजन में बेंच पर आराम करते हुए नजर आये। एक बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ और निचले क्रम के पॉवर हिटर बल्लेबाज़ इरफ़ान आईपीएल में अच्छा खेल दिखा सकते थे। वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज़ आलराउंडर हैं। लेकिन उन्हें पूरे टूर्नामेंट में मौका ही नहीं मिला।
Edited by Staff Editor