Ad
बिना किसी शक के डेल स्टेन इस पीढ़ी के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हैं। थोड़ी बहुत खराब फॉर्म के बावजूद वह आज भी बेहतरीन टी-20 गेंदबाज़ हैं। डेल स्टेन 166 टी-20 मैचों में 178 विकेट ले चुके हैं। जहां उनका इकॉनमी रेट 6.68 का रहा है। वह सभी प्रारूप में एक मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। उनके बराबर किसी अन्य गेंदबाज़ में वह क्षमता नहीं है। गुजरात लायंस ने उन्हें खरीदा था, लेकिन वह ज्यादातर मुकाबलों में बेंच पर ही बैठे नजर आये हैं। क्योंकि गुजरात ने अपनी टीम में विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ बल्लेबाज़ और आलराउंडर लेना प्रेफर किया है। ऐसे में स्टेन आरसीबी या फिर किंग्स इलेवन के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी कर सकते थे। और उनके आने से ये टीमें मजबूत भी हो जाती हैं।
Edited by Staff Editor