5 ऐसे वनडे खिलाड़ी जिन्होंने अपने अर्धशतकों को शतकों में सबसे बेहतर दर से बदला है

किसी भी बल्लेबाज़ के लिए ये ज़रूरी है कि अच्छी शुरुआत के बाद वो स्कोर को और आगे ले जाए। एक बार अगर बल्लेबाज़ पिच पर जम जाता है जो उसकी कोशिश होती है कि वो ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सके। वनडे क्रिकेट में कई ऐसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ है जिन्होंने अपने 50 रन को 100 रन में बदलने में ज़्यादातर मौक़ों पर सफ़लता पाई है। यहां हम ऐसे ही 5 वनडे बल्लेबाज़ों के बारे में चर्चा करेंगे जिन्होंने अपने अर्धशतकों को शतकों में सबसे बेहतर दर से बदला है। नोट- यहां सिर्फ़ उन्ही बल्लेबाज़ों को शामिल किया है जिन्होंने वनडे में कम से कम 2000 रन बनाए हैं) (सभी आंकड़े 9 फ़रवरी 2018 तक के हैं)

#5 विलियम पोर्टरफ़ील्ड – 41.67%

विलियम पोर्टरफ़ील्ड आयरलैंड टीम के सबसे कामयाब कप्तान साबित हुए हैं। उन्हें साल 2008 में आयरिश टीम का कप्तान बनाया गया था। पिछले दशक में उन्होंने अपनी टीम को एक नई ऊंचाई दिलाई है। हांलाकि बहुत ही लोग उनकी बल्लेबाज़ी की ताक़त को जानते हैं। वो वनडे और टी-20 में आयरलैंड टीम के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 113 वनडे में 31.90 की औसत से 3445 रन बनाए हैं। पोर्टरफ़ील्ड ने साल 2006 में अपने वनडे करियर का आग़ाज़ किया था। अपने चौथे मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक बनाया था। पोर्टरफ़ील्ड ने साल 2007 में बरमुडा टीम के ख़िलाफ़ नाबाद 112 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अगले ही मैच में नाबाद 104 रन बनाए थे। साल 2007 में शानदार प्रदर्शन के बाद इस आइरिश खिलाड़ी ने साल 2008 ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। साल 2009 में उनका बेहतरीन खेल दिखने को मिला था, जब उन्होंने 8 मैचों में 414 रन बनाए थे। उन्हें साल 2009 के लिए बेस्ट एसोसिएट प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया था। उसके बाद पोर्टरफ़ील्ड के करियर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन वो लगातार रन बनाते रहे। पोर्टरफ़ील्ड ने 24 मर्तबा 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं जिन्में 10 शतक शामिल हैं। उनके 50 रन को 100 रन में बदने की दर 41.67% है। यही वजह है कि उन्हें इस लिस्ट में 5वां स्थान दिया गया है।

#4 विराट कोहली – 43.04%

विराट कोहली क्रिकेट के जिस भी फ़ॉमेट में खेलने आते हैं, तो एक अलग तरह का रोमांच होता है। जब सीमित ओवर के खेल की बात आती है तो कोहली का कोई जवाब नहीं। कोहली क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिनका औसत तीनों फ़ॉर्मेट में 50 से ऊपर है। वनडे क्रिकेट में तो उनका रिकॉर्ड शानदार है। 205 वनडे मैच की 197 पारियों में उन्होंने 57.35 की औसत से 9348 रन बनाए हैं। 34 शतकों के साथ वो वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी कंसिस्टेंसी का जवाब नहीं, अपने डेब्यू ईयर के अलावा उनकी बल्लेबाज़ी का औसत कभी 50 से कम नहीं रहा है। विराट के अंदर रन बनाने की भूख कभी कम नहीं होती है। जब भी वो पिच पर जम जाते हैं तो एक बड़ा स्कोर ज़रूर खड़ा करते हैं। लक्ष्य का पीछा करने में तो वो किसी से कम नहीं हैं। कोहली ने अपने वनडे करियर में 34 शतक और 45 अर्धशक बनाए हैं। इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 43.04% है।

#3 हाशिम अमला – 43.33%

हाशिम अमला साउथ अफ़्रीका के सबसे अहम क्रिकेटर्स में से एक हैं। अमला ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्हें खेलते हुए देखकर ऐसा लगता है कि वो सिर्फ़ टेस्ट क्रिकेट के लिए बने हैं, लेकिन वनडे में उनके रिकॉर्ड को देखकर ये बात ग़लत साबित हो जाएगी। वनडे क्रिकेट में इस 34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 161 मैच खेले हैं जिनमें 50.48 की औसत से 7421 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89.15 रहा है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे तेज़ी से 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली की तरह अमला को भी अपने 50 रन को 100 रन में बदलने की आदत है। उन्होंने वनडे में 26 शतक और 34 अर्धशतक बनाए हैं। इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 43.33% है।

#2 डेविड वॉर्नर – 45.16%

डेविड वॉर्नर ने साल 2009 में अपने वनडे करियर का आग़ाज़ किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने एंटिनी, स्टेन और एल्बी मॉर्केल जैसे धाकड़ साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए थे। मेलबर्न के एमसीजी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में वॉर्नर ने साबित किया था कि वो ऑस्ट्रेलिया के अगले सुपरस्टार बनने वाले हैं। हांलाकि उस वक़्त वो अपनी टी-20 की सफ़लता को ज़्यादा नहीं भुना पाए और साल 2009 और साल 2011 के बीच वो सिर्फ़ 10 वनडे मैच ही खेल पाए। इस 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 210 रन ही बना पाए। धीरे-धीरे उनके खेल में सुधार आया और वो आज अपनी टीम की जान बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर फ़िलहाल दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर हैं। पिछले 3-4 सालों में उनका खेल शानदार रहा है। साल 2015 से 2017 के बीच उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 50 से ज़्यादा का रहा है। इस दौरान उन्होंने 12 वनडे शतक लगाए थे। डेविड वॉर्नर ने अब तक 106 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 43.43 की औसत से 4343 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 31 बार 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं जिनमें 14 शतक शामिल है। इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 45.16% है।

#1 क्विंटन डी कॉक – 46.43%

क्विंटन डी कॉक भले ही आजकल अपने फ़ॉर्म को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन इस लिस्ट में वो पहले पायदान पर हैं। अंडर-19 में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद उन्हें साउथ अफ़्रीका की वनडे टीम में शामिल किया था। अपने करियर के पहले 13 मैच में उन्होंने महज़ 399 रन बनाए थे जिनमें 50 से ऊपर का स्कोर सिर्फ़ एक बार बना था। बच्चे जैसे दिखने वाले इस विकेटकीपर ने उस वक़्त सुर्ख़ियों में अपनी जगह हासिल की थी जब साल 2013 में उन्होंने टीम इंडिया के ख़िलाफ़ 3 शतक लगाए थे। 2013 का साल उनके करियर का एक बेहतरीन वक़्त साबित हुआ क्योंकि इस साल उन्होंने 4 शतक जड़े थे। डी कॉक ने अपने वनडे करियर में 13 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं। । इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 46.43% है। लेखक – साहिल जैन अनुवादक – शारिक़ुल होदा