5 ऐसे वनडे खिलाड़ी जिन्होंने अपने अर्धशतकों को शतकों में सबसे बेहतर दर से बदला है

#4 विराट कोहली – 43.04%

विराट कोहली क्रिकेट के जिस भी फ़ॉमेट में खेलने आते हैं, तो एक अलग तरह का रोमांच होता है। जब सीमित ओवर के खेल की बात आती है तो कोहली का कोई जवाब नहीं। कोहली क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिनका औसत तीनों फ़ॉर्मेट में 50 से ऊपर है। वनडे क्रिकेट में तो उनका रिकॉर्ड शानदार है। 205 वनडे मैच की 197 पारियों में उन्होंने 57.35 की औसत से 9348 रन बनाए हैं। 34 शतकों के साथ वो वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी कंसिस्टेंसी का जवाब नहीं, अपने डेब्यू ईयर के अलावा उनकी बल्लेबाज़ी का औसत कभी 50 से कम नहीं रहा है। विराट के अंदर रन बनाने की भूख कभी कम नहीं होती है। जब भी वो पिच पर जम जाते हैं तो एक बड़ा स्कोर ज़रूर खड़ा करते हैं। लक्ष्य का पीछा करने में तो वो किसी से कम नहीं हैं। कोहली ने अपने वनडे करियर में 34 शतक और 45 अर्धशक बनाए हैं। इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 43.04% है।