#3 हाशिम अमला – 43.33%
हाशिम अमला साउथ अफ़्रीका के सबसे अहम क्रिकेटर्स में से एक हैं। अमला ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्हें खेलते हुए देखकर ऐसा लगता है कि वो सिर्फ़ टेस्ट क्रिकेट के लिए बने हैं, लेकिन वनडे में उनके रिकॉर्ड को देखकर ये बात ग़लत साबित हो जाएगी। वनडे क्रिकेट में इस 34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 161 मैच खेले हैं जिनमें 50.48 की औसत से 7421 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 89.15 रहा है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे तेज़ी से 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली की तरह अमला को भी अपने 50 रन को 100 रन में बदलने की आदत है। उन्होंने वनडे में 26 शतक और 34 अर्धशतक बनाए हैं। इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 43.33% है।
Edited by Staff Editor