#2 डेविड वॉर्नर – 45.16%
डेविड वॉर्नर ने साल 2009 में अपने वनडे करियर का आग़ाज़ किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने एंटिनी, स्टेन और एल्बी मॉर्केल जैसे धाकड़ साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए थे। मेलबर्न के एमसीजी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में वॉर्नर ने साबित किया था कि वो ऑस्ट्रेलिया के अगले सुपरस्टार बनने वाले हैं। हांलाकि उस वक़्त वो अपनी टी-20 की सफ़लता को ज़्यादा नहीं भुना पाए और साल 2009 और साल 2011 के बीच वो सिर्फ़ 10 वनडे मैच ही खेल पाए। इस 10 मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 210 रन ही बना पाए। धीरे-धीरे उनके खेल में सुधार आया और वो आज अपनी टीम की जान बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर फ़िलहाल दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर हैं। पिछले 3-4 सालों में उनका खेल शानदार रहा है। साल 2015 से 2017 के बीच उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 50 से ज़्यादा का रहा है। इस दौरान उन्होंने 12 वनडे शतक लगाए थे। डेविड वॉर्नर ने अब तक 106 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 43.43 की औसत से 4343 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने 31 बार 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं जिनमें 14 शतक शामिल है। इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 45.16% है।