#1 क्विंटन डी कॉक – 46.43%
क्विंटन डी कॉक भले ही आजकल अपने फ़ॉर्म को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन इस लिस्ट में वो पहले पायदान पर हैं। अंडर-19 में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद उन्हें साउथ अफ़्रीका की वनडे टीम में शामिल किया था। अपने करियर के पहले 13 मैच में उन्होंने महज़ 399 रन बनाए थे जिनमें 50 से ऊपर का स्कोर सिर्फ़ एक बार बना था। बच्चे जैसे दिखने वाले इस विकेटकीपर ने उस वक़्त सुर्ख़ियों में अपनी जगह हासिल की थी जब साल 2013 में उन्होंने टीम इंडिया के ख़िलाफ़ 3 शतक लगाए थे। 2013 का साल उनके करियर का एक बेहतरीन वक़्त साबित हुआ क्योंकि इस साल उन्होंने 4 शतक जड़े थे। डी कॉक ने अपने वनडे करियर में 13 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं। । इस हिसाब से उनके अर्धशतकों को शतकों में बदलने की दर 46.43% है। लेखक – साहिल जैन अनुवादक – शारिक़ुल होदा