डीन एल्गर ने पहली बार 2006 अंडर-19 विश्वकप में अपनी पहचान बनाई थी, जहाँ वो दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और टूर्नामेंट में 61.50 की औसत से 246 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर थे। लेकिन उसके 6 साल बाद 2012 में पर्थ के मैदान पर उन्हें पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में 103 रनों की पारी खेली और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ग्रीम स्मिथ के संन्यास के बाद एल्गर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एल्गर ने 47 टेस्ट मैचों में लगभग 47 के औसत से 2623 रन बनाये हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं। उन्होंने 18 बार 50+ का स्कोर बनाया है, जिसमें से उन्होंने 10 बार उसे 100 से ऊपर पहुंचाया है। पिछली 6 पारियों में उन्होंने 3 शतक जमाये हैं, एक इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में और दो बांग्लादेश के खिलाफ। बांग्लादेश के खिलाफ उनका एक स्कोर 199 था जिसके कारण वह 199 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। इस प्रकार, 18 बार बनाये 50+ स्कोर में से 10 शतक के साथ इस सलामी बल्लेबाज का कन्वर्ज़न रेट 55.56% है।