#4 शेन वॉटसन
शेन वॉटसन आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले शेन वॉटसन ने आईपीएल के सबसे पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही कारण था की वे पहले सीजन के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। इसके अलावा साल 2013 में भी उन्हें इस ट्रॉफी से नवाजा गया था।
पिछला सीजन उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेला था और फिर से एक बार अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने सबका मन मोह लिया था। चेन्नई को तीसरी बार चैंपियन बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी उन दोनों ही विधाओं में वो पूरी तरह से पारंगत हैं। यही कारण है की वो अपनी टीम के सबसे चहेते खिलाड़ियों में से एक हैं।
#3 अंबाती रायडू
काफी सालों तक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले अंबाती रायडू ने पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स का दामन थामा साल 2018 में। उनका पहला साल चेन्नई सुपरकिंग्स और उनके लिए काफी शुभ रहा। जहां दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई की टीम तीसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही तो वही सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो चौथे स्थान पर रहे।
पिछले साल उनके बल्ले से 16 मैचों में कुल 602 रन निकलें। उन सोलह मैचों में उनके नाम एक शतक तथा तीन अर्धशतक शामिल थे। ये आंकड़े अपने आप ही उनके शानदार खेल का परिचय दे रहे हैं। ये उन गिने चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जो टीम के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं या फिर मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।