चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। नतीजतन, देश में उनके सबसे अधिक प्रशंसक भी हैं इसलिए जब 2015 में दो साल तक सीएसके को प्रतिबंधित किया गया तो आईपीएल का क्रेज़ कम हो गया था।
उसके बाद चेन्नई के खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों के लिए खेलना पड़ा। लेकिन पिछले सीज़न में प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली धोनी की सेना ने तीसरी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया।।
हालाँकि भले ही चेन्नई टीम पिछले सीज़न में चैंपियन रही हो लेकिन अभी भी टीम में कुछ ख़ामियां हैं जिन्हें टीम प्रबंधन दूर करना चाहेगा। पिछले सीज़न में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में, अगले सीजन की तैयारियों के मद्देनज़र उन्हें दोयम दर्जे का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से रिलीज़ करने की ज़रूरत है। इनकी जगह टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
तो आइये नज़र डालते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों पर जिन्हें अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा रिलीज़ किया जा सकता है:
#5. केएम आसिफ
आईपीएल 2018 की नीलामी में केरल के तेज़ गेंदबाज़ केएम आसिफ को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 40 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा गया था, जो उनके आधार मूल्य से दोगुनी कीमत थी।
असिफ को टीम में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण उनकी गति और सटीक गेंदबाज़ी थी। इससे पहले केरल के लिए खेलते हुए आसिफ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में नियमित रूप से 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की स्पीड से गेंदबाज़ी की थी। तो चेन्नई टीम प्रबंधन यह उम्मीद कर रहा था कि आसिफ अपनी गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर देंगे लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हो ना सका।
पहले तो पिछले सीज़न में उन्हें काफी मैचों में बाहर बैठना पड़ा और अंततः जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला तो इसमें आसिफ बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 43 रन दे दिए।
इसके बाद उन्होंने एक और मैच खेला लेकिन इसमें भी औसत प्रदर्शन ही किया और फिर दोबारा उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उनके ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई फ्रेंचाइजी आईपीएल 2019 से पहले उन्हें टीम से रिलीज़ करने में ही अपनी भलाई समझेगी।
#4. मार्क वुड
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2018 की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। वुड उस समय इंग्लैंड की वनडे और टी-20 के नियमित सदस्य थे और नई गेंद के साथ शानदार गेंदबाज़ी कर रहे थे।
पिछले सीज़न में उन्हें शुरुआती मैच में ही सीएसके के लिए खेलने का मौका मिला था लेकिन वुड ने 4 ओवरों में बिना किसी विकेट के 49 रन लुटा दिए। इसके बाद अगले 9 मैचों के लिए उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली।
टीम में जगह ना मिलने के बाद इंग्लिश गेंदबाज़ वापिस अपने देश लौट गए और उन्होंने इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए डरहम की ओर से खेलने का फैसला किया। फिलहाल वह अपनी राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। यहां तक आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने की बात है तो इसके आसार काफी कम है कि टीम प्रबंधन उन्हें टीम में रिटेन करना चाहेगा।
#3. कर्ण शर्मा
आईपीएल सीज़न 2017 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कर्ण शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ के स्पिनर ने उस सीज़न में मुंबई के लिए 9 मैचों में 6.97 की प्रभावशाली इकोनॉमी रेट से 13 विकेट हासिल किये थे। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए पिछले सीज़न में कप्तान धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके ने 5 करोड़ की भारी कीमत पर उन्हें टीम में चुना था।
लेकिन दुर्भाग्य से, वह अपने मूल्य-टैग के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले तो टीम में रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज स्पिनरों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सीएसके के लिए छह मैचों में शर्मा 9.36 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ केवल चार विकेट लेने में कामयाब रहे।
हालांकि उन्होंने इस साल खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए और अपनी टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे लेकिन फिर भी यह प्रदर्शन उनके चेन्नई टीम में बने रहने के लिए काफी नहीं होगा।
#2. मुरली विजय
आईपीएल 2019 में मुरली विजय का खेलना मुश्किल हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि विजय को पिछले साल भी बमुश्किल ही आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार मिला था। 2018 में नीलामी के पहले दिन भारत के सलामी बल्लेबाज में किसी फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन नीलामी के अगले दिन उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा था।
विजय पसलियों में दर्द के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, उन्होंने टीम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वापसी की लेकिन केवल 12 रन ही बना सके और यह मैच पंजाब ने चार रन से जीता था। इसके बाद पूरे टूर्नामेंट में विजय को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली।
इसके अलावा उन्होंने इस साल खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु के लिए भी औसत प्रदर्शन किया था। ऐसे में, सीएसके विजय के स्थान पर किसी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करने का विकल्प चुन सकता है।
#1. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह आईपीएल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक है। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर का आईपीएल करियर शानदार रहा है। अब तक आईपीएल में 134 विकेट लेकर हरभजन इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस के साथ अपने शानदार करियर की शुरुआत करने के बाद हरभजन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी सेवाएं दी और पिछले सीज़न में कप्तान एमएस धोनी के साथ मिलकर टीम को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, आईपीएल 2018 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। भज्जी ने चेन्नई की ओर से 13 मैचों में केवल सात विकेट हासिल किये थे, निश्चित रूप से ऐसा प्रदर्शन उनके कद के खिलाड़ी के लिए निराशाजनक कहा जा सकता है।
इसके अलावा, हरभजन खुद भी अब बहुत कम क्रिकेट खेल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने के बाद, 38 वर्षीय स्पिनर पंजाब की रणजी टीम में शामिल नहीं थे। ऐसे में इसकी संभावना है कि सीएसके दिसंबर में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले उन्हें टीम से रिलीज़ कर दें।