#3. कर्ण शर्मा
आईपीएल सीज़न 2017 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कर्ण शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ के स्पिनर ने उस सीज़न में मुंबई के लिए 9 मैचों में 6.97 की प्रभावशाली इकोनॉमी रेट से 13 विकेट हासिल किये थे। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए पिछले सीज़न में कप्तान धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके ने 5 करोड़ की भारी कीमत पर उन्हें टीम में चुना था।
लेकिन दुर्भाग्य से, वह अपने मूल्य-टैग के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले तो टीम में रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर जैसे दिग्गज स्पिनरों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। सीएसके के लिए छह मैचों में शर्मा 9.36 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ केवल चार विकेट लेने में कामयाब रहे।
हालांकि उन्होंने इस साल खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए और अपनी टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे लेकिन फिर भी यह प्रदर्शन उनके चेन्नई टीम में बने रहने के लिए काफी नहीं होगा।