दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल एक बार फिर बेहद बुरा प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2018 में प्वाइंट टेबल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम सबसे नीचे थी। इस टीम के मालिकों ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था और श्रेयष अय्यर को कप्तान भी बनाया था, लेकिन नतीजों में ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। कई बार इस टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ जद्दोजहद करते हुए देखे गए। कई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने टीम का साथ नहीं दिया। श्रेयष अय्यर और ऋषभ पंत के अलावा इस टीम में किसी ने इतना प्रभावित नहीं किया। ख़राब बल्लेबाज़ी ही दिल्ली की हार की वजह नहीं थी, उनकी गेंदबाज़ी भी उतनी ही ख़राब थी। दिल्ली के गेंदबाज़ों ने बाकी टीम के मुकाबले कम विकेट हासिल किए है। दिल्ली डेयरडेविल्स को अब इस बात की ज़रूरत है कि कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाए जिससे आईपीएल ख़िताब जीतने में मदद मिल सके। हम यहां उन 5 खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे हैं जिनकी दिल्ली टीम को सख़्त ज़रूरत है। साल 2019 के आईपीएल के इन सभी खिलाड़ियों की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
#5 जेम्स फ़ॉक्नर
जेम्स फ़ॉक्नर इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बात से उनकी क़ाबिलियत का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता। वो दिल्ली टीम के लिए एक बेहतरीन फ़िनिशर साबित हो सकते हैं और मैच में जीत दिला सकते हैं। इसके अलावा वो गेंद से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। उनकी गेंदबाज़ी में विविधता साफ़ देखी जा सकती है और उनकी गेंद को खेलना किसी भी विपक्षी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं था। वो जिस तरह की गेंदबाज़ी करते हैं उससे बल्लेबाज़ चकमा खा जाते हैं। उनकी बल्लेबाज़ी का और 21 के आस-पास है और उन्होंने 59 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा शामिल है। अगर वो दिल्ली टीम में शामिल होते हैं तो ये उस टीम के लिए फ़ायदे का सौदा हो सकता है।
#4 जो रूट
जो रूट को आज तक किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं ख़रीदा है। वो इस वक़्त दुनिया के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हांलाकि वो विस्फोटक बल्लेबाज़ नहीं हैं लेकिन वो जिस तरह के शॉट खेलते हैं उससे दिल्ली टीम को टॉप ऑर्डर में फ़ायदा हो सकता है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 39 के आस-पास है इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 128.76 है। उनका फ़ॉम दिल्ली टीम के काफ़ी काम आ सकता है। अगर वो दिल्ली टीम में शामिल होते हैं तो श्रेयष अय्यर का काम कुछ आसान हो जाएगा। रूट का अनुभव भी टीम के युवाओं के काफ़ी काम आ सकता है। वो फ़िरोज़शाह कोटला में खेलने के लिए पूरी तरह फ़िट हैं।
#3 मोइसेस हेनरिक्स
आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान कई लोगों को झटका लगा था क्योंकि मोइसेस हेनरिक्स को किसी टीम ने नहीं ख़रीदा। हेनरिक्स में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। साल 2017 तक वो सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। वो काफ़ी संयम के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली टीम को ऐसे खिलाड़ी की बेसब्री से तलाश है। दिल्ली टीम की शुरुआत अकसर काफ़ी अच्छी होती है लेकिन मध्य के ओवर में ये टीम लड़खड़ाती हुई नज़र आती है। ऐसे में हेनरिक्स दिल्ली टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।हेनरिक्स मौके के मुताबिक टीम में अच्छी गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। वो इस टीम में कोलिन मुनरो का विक्लप साबित हो सकते हैं, इस साल मुनरो का प्रदर्शऩ कुछ ख़ास नहीं रहा। आईपीएल में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 28.50 है और उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं।
#2 शॉन मार्श
शॉन मार्श आईपीएल के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें काफ़ी कम आंका गया है। पहले आईपीएल सीज़न में उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल किया था, लेकिन बाक़ी कई सीज़न में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था। आईपीएल में शॉन मार्श का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा रहा है। आईपीएल में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 39.95 रहा है और स्ट्राइक रेट 132.74 है। दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में वो सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं। इस टीम को एक अच्छी ओपनिंग जोड़ी की तलाश है।
#1 जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो इस वक़्त सीमित ओवर के खेल में सबसे ज़्यादा फ़ॉम में चल रहे हैं। वो दिल्ली टीम में ओपनिंग की परेशानी को दूर कर सकते हैं। वो एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, और टॉम में पृथ्वी शॉ के अच्छे ओपनिंग जोड़ीदार साबित हो सकते हैं। उनका मौजूदा फ़ॉम उनको आईपीएल के अगले सीज़न के लिए दावत दे रहा हा। अगर दिल्ली टीम के मालिकों को बेयरस्टो को ख़रीदना है तो काफ़ी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। लेखक- सुनील जोसफ़ अनुवादक- शारिक़ुल होदा