आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान कई लोगों को झटका लगा था क्योंकि मोइसेस हेनरिक्स को किसी टीम ने नहीं ख़रीदा। हेनरिक्स में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। साल 2017 तक वो सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। वो काफ़ी संयम के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली टीम को ऐसे खिलाड़ी की बेसब्री से तलाश है। दिल्ली टीम की शुरुआत अकसर काफ़ी अच्छी होती है लेकिन मध्य के ओवर में ये टीम लड़खड़ाती हुई नज़र आती है। ऐसे में हेनरिक्स दिल्ली टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।हेनरिक्स मौके के मुताबिक टीम में अच्छी गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। वो इस टीम में कोलिन मुनरो का विक्लप साबित हो सकते हैं, इस साल मुनरो का प्रदर्शऩ कुछ ख़ास नहीं रहा। आईपीएल में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 28.50 है और उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं।