जॉनी बेयरस्टो इस वक़्त सीमित ओवर के खेल में सबसे ज़्यादा फ़ॉम में चल रहे हैं। वो दिल्ली टीम में ओपनिंग की परेशानी को दूर कर सकते हैं। वो एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, और टॉम में पृथ्वी शॉ के अच्छे ओपनिंग जोड़ीदार साबित हो सकते हैं। उनका मौजूदा फ़ॉम उनको आईपीएल के अगले सीज़न के लिए दावत दे रहा हा। अगर दिल्ली टीम के मालिकों को बेयरस्टो को ख़रीदना है तो काफ़ी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। लेखक- सुनील जोसफ़ अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor