# 4 लियाम प्लंकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को दिल्ली के जरिए घायल कगिसो रबाडा की जगह टीम में शामिल किया गया था। लियाम प्लंकेट ने शुरुआत काफी अच्छी की थी और पहले ही मुकाबले में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, उनका फॉर्म जल्द ही बिगड़ गया और उन्होंने टूर्नामेंट के बाकि खेले गए मैचों में 1 ही विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने आखिर में टूर्नामेंट का अंत 7 मैचों में 4 विकेट के साथ किया। दिल्ली ने वास्तव में इस सीजन में रबाडा की अनुपस्थिति महसूस की। ऐसे में अगले सीजन में उनकी वापसी के साथ ही टीम को लीम से अलग हो चाहिए।
Edited by Staff Editor