#2 जूनियर डाला
आईपीएल सीजन 2018 में दिल्ली की उम्मीदों को तब और झटका लगा जब टूर्नामेंट के बीच में ही चोट के कारण क्रिस मॉरिस को बाहर होना पड़ा। क्रिस मॉरिस की जगह दिल्ली की टीम में जूनियर डाला को मौका दिया गया, जबकि डाला मॉरिस के जैसे बल्ले से प्रभावकारी नहीं थे। डाला दक्षिण अफ्रीकी घरेलू मैचों में डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्ध है, जो कि तेज यॉर्कर डालने में माहिर हैं। डाला ने इस साल शुरुआत में टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया था लेकिन वो अपना कमाल आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए नहीं दिखा पाए। डाला ने इस सीजन दिल्ली के लिए सिर्फ एक मुकाबला खेला और इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। हालांकि मॉरिस की अगले सीजन में वापसी की संभावना है, जिस कारण डाला को टीम से बाहर कर दिया जाएगा।