जब किसी मैच में गेंदबाज बहुत मुसीबत में होते हैं तो एक ही नाम मुँह पर आता है, पठान, जो गेंद को दोनों ओर स्विंग कराकर बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा दिया करते थे। पठान एक जादुई गेंदबाज थे, उनका स्विंग और पेस बहुत शानदार था। 2006 में कराची में हैट ट्रिक लेकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट को गौरवान्वित किया था। कई बार उन्हें कपिल देव का उत्तराधिकारी भी माना जाता है। फ़ॉर्म से बाहर होने पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वो खेलते रहे पर कभी एक स्थायी जगह नहीं बना पाए। और अब तो उनकी गेंद भी स्विंग नहीं करती। समय उनके साथ नहीं है।
Edited by Staff Editor