5 खिलाडी जिन्हें प्रशंसक ख़राब खेल के बाद भी देखना चाहते हैं

zaheer-khan-bowler
4- वीरेंदर सहवाग
virender-sehwag-india-cricket-5-1496340032-800

निर्भयता का दूसरा नाम सहवाग, भारत के सबसे बढिया ओपनर में से एक हैं। 36 साल की उम्र में आज उनकी भारतीय टीम में कोई जगह नहीं है, जो उनके प्रशंसकों के लिए बहुत निराशाजनक है। ओडीआई और टी20 दोनों में ही उन्होंने गेंद की बहुत पिटाई करी है। शतक, दोहरा शतक और तिहरे शतक को कौन खिलाडी बाउंड्री से पूरा करता है? सिर्फ सहवाग ही ऐसा कर सकते हैं। आज भी सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है। वो अपना तीसरा तिहरा शतक बनाने में 7 रन से असफल रह गए थे। अगर यह तिहरा शतक पूरा हो जाता, तो वे डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ देते। उम्र के साथ उनका खेल भी धीमा हो गया और उनका हाथ और आँख का तालमेल भी पहले जैसा नहीं रहा। पर प्रशंसकों के कारण वे कहते हैं कि मैं प्रैक्टिस कर रहा हूँ और रिटायर होने से पहले अच्छी पारी खेल कर जाऊंगा।

App download animated image Get the free App now