[caption id="attachment_138291" align="aligncenter" width="759"] yuvraj singh[/caption] युवराज सिंह के कारण भारत ने ओडीआई और टी20 विश्व कप में जीत दर्ज करी है। युवराज के कारण टीम ने अनेकों मैच जीते हैं पर आज उसी टीम ने उनके लिए दरवाज़े बंद कर दिये हैं। 6 छक्के मारकर, 2002 में नैटवेस्ट फ़ाइनल आदि बहुत बार उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया है। 2011 विश्व कप में उन्होंने अपनी सेहत को परे रखकर बढिया प्रदर्शन किया। अभी वे ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे हैं। 2015 में आईपीएल में उन्होंने अपना हाथ आज़माया, पर वे नाकामयाब रहे। रहाणे और रैना के कारण उनके खेलने की संभावना और भी कम हो गई है। हालाँकि प्रशंसक आज भी उनके वापस आने की उम्मीद करते हैं। लेखक- एच अनिल, अनुवादक- सेहल जैन
Edited by Staff Editor