वसीम अकरम को स्विंग का सुल्तान माना जाता है। उनके लिए चार ओवर प्रभाव डालने के लिए काफी थे। आउटस्वींग, इनस्वींग यॉर्कर और शॉर्ट बॉल उनके हथियार थे। जो किसी भी बल्लेबाज़ के नाक में दम कर सकते थे। अकरम की ख़ासियत थी कि वह किसी भी पिच पर गेंद को स्वींग करवा सकते थे। वह डेथ ओवर में कमाल के गेंदबाज़ साबित होते। मलिंगा की तरह पैरों में यॉर्कर गेंदें डालना उन्हें भी आता था। इसके आलावा वह एक अच्छे खासे बल्लेबाज़ भी थे। उन्होंने टेस्ट में 257 रन की पारी खेली थी।
Edited by Staff Editor