दुनिया के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 200 से अधिक वनडे खेला है और उनका स्ट्राइक रेट 95.07 से ज्यादा रही है। वे हैं कपिल देव, वीरेन्द्र सहवाग, शाहिद आफरीदी और एडम गिलक्रिस्ट। इसके आलावा वह भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज़ भी थे। बल्ले से वह मैच को कभी भी आपसे छीन सकते थे। ज़िम्बाब्वे का वह दुर्भाग्य ही था, जब 1983 में कपिल देव ने 175 रन ठोंक डाले थे। उनके अंदर ये क्षमता थी कि वह कभी भी गियर बदलकर रन जुटा सकते थे। साथ ही गेंदबाज़ी में वह कमाल की आउटस्वींग डालते थे। टी-20 में लोग उनके छक्का मारने की स्टाइल को खूब पसंद करते। साथ ही वह डेथ ओवर में बहुत अच्छे साबित होते।
Edited by Staff Editor