मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का जलवा बरक़रार है
Advertisement
क्रिकेट कैलेंडर में आईपीएल नीलामी का लमहा काफ़ी रोमांचक होता है। पिछले कुछ सालों में कई अनजान खिलाड़ी रातोरात सुपरस्टार बन गए हैं और उन्हें बेहद महंगे दाम में ख़रीदा गया है। आईपीएल की नीलामी टी-20 क्रिकेट के लिए की जाती है, ऐसे में ये देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होता है कि टेस्ट के कई स्टार खिलाड़ी को टी-20 के इस महाकुंभ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।
चलिए हम एक ऐसी काल्पनिक स्थित के बारे में अनुमान लगाते हैं जब भारत में टेस्ट क्रिकेट लीग के लिए नीलामी चल रही हो, ऐसे में वो कौन 5 खिलाड़ी होंगे जो बेहद महंगे बिकेंगे, आइये जानते हैं।
#5 डेल स्टेन
दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन ने 86 टेस्ट मैच में 419 विकेट हासिल किए है, वो मौजूदा दौर के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। वो शॉन पोलॉक के रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद क़रीब हैं, पोलॉक दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं। स्टेन अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें: विदेशी दौरों पर भारतीय टीम टेस्ट से पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलेगी
इसके अलावा स्टेन आउट स्विंग गेंद फेंकने में उनका जवाब नहीं है। वो हालात को ख़ुद पर हावी होने का मौक़ा नहीं देते हैं। वो न सिर्फ़ डरबन और केपटाउन की पिच पर धमाल मचाते हैं, बल्कि भारतीय उपमाहाद्वीप के मैदान में भी अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। उनका रिकॉर्ड ही उनकी असली कहानी बयान करता है। टी-20 स्टेन का सबसे पसंदीदा फ़ॉर्मेट नहीं है, लेकिन अगर वो टेस्ट लीग के लिए नीलामी में उतरते हैं तो उनके लिए रुपयों की बारिश हो सकती है।