क्रिकेट कैलेंडर में आईपीएल नीलामी का लमहा काफ़ी रोमांचक होता है। पिछले कुछ सालों में कई अनजान खिलाड़ी रातोरात सुपरस्टार बन गए हैं और उन्हें बेहद महंगे दाम में ख़रीदा गया है। आईपीएल की नीलामी टी-20 क्रिकेट के लिए की जाती है, ऐसे में ये देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होता है कि टेस्ट के कई स्टार खिलाड़ी को टी-20 के इस महाकुंभ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। चलिए हम एक ऐसी काल्पनिक स्थित के बारे में अनुमान लगाते हैं जब भारत में टेस्ट क्रिकेट लीग के लिए नीलामी चल रही हो, ऐसे में वो कौन 5 खिलाड़ी होंगे जो बेहद महंगे बिकेंगे, आइये जानते हैं।
#5 डेल स्टेन
दक्षिण अफ़्रीका के डेल स्टेन ने 86 टेस्ट मैच में 419 विकेट हासिल किए है, वो मौजूदा दौर के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। वो शॉन पोलॉक के रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद क़रीब हैं, पोलॉक दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैं। स्टेन अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। इसे भी पढ़ें: विदेशी दौरों पर भारतीय टीम टेस्ट से पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलेगी इसके अलावा स्टेन आउट स्विंग गेंद फेंकने में उनका जवाब नहीं है। वो हालात को ख़ुद पर हावी होने का मौक़ा नहीं देते हैं। वो न सिर्फ़ डरबन और केपटाउन की पिच पर धमाल मचाते हैं, बल्कि भारतीय उपमाहाद्वीप के मैदान में भी अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। उनका रिकॉर्ड ही उनकी असली कहानी बयान करता है। टी-20 स्टेन का सबसे पसंदीदा फ़ॉर्मेट नहीं है, लेकिन अगर वो टेस्ट लीग के लिए नीलामी में उतरते हैं तो उनके लिए रुपयों की बारिश हो सकती है।
#4 रंगना हेराथ
जब से महान गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन ने संन्यास लिया है श्रीलंका के गेंदबाज़ रंगना हेराथ अपनी टीम के लिए स्पिन बॉलिंग के आधार हैं। कई सालों तक हेराथ मुरलीघरन के छत्रछाया में रहे। 30 की उम्र पार करते ही हेराथ का जादू सर चढ़ कर बोलता रहा और आज वो टेस्ट के शानदार गेंदबाज़ हैं। हेराथ ने 89 टेस्ट मैच में 415 विकेट हासिल किए हैं। वो बाएं हाथ के पहले गेंदबाज़ हैं जिन्होंने इतने विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी बॉलिंग स्टाइल पारंपरिक है इसलिए वो टी-20 में ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाते हैं, लेकिन अगर टेस्ट की बात करें तो उनके दबदबे से इंकार नहीं किया जा सकता। वो मौजूदा दौर के शानदार स्पिनर हैं, ऐसे अगर उनकी टेस्ट के लिए नीलामी हो तो उनकी क़ीमत कई करोड़ में होगी।
#3 नाथन लॉयन
नाथन लॉयन ऑस्ट्रलिया क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ हैं। न्यू साउथ वेल्स के इस बॉलर के पास आक्रामक और रक्षात्मक दोंनों तरह की गेंदबाज़ी का हुनर मौजूद है। अगर किसी पिच पर टर्न और बाउंस की उम्मीदें कम रहती हैं तब भी लॉयन को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता, ऐसे में वो तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका में आ जाते हैं। टर्निंग ट्रैक में लॉयन बेहद घातक हो जाते हैं। 75 टेस्ट मैच खेलने के बाद वो 300 विकेट के क़रीब पहुंच चुके हैं। अगर वो 300 विकेट का आंकड़ा पार करते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ होंगे। अगर उनका नाम टेस्ट लीग की नीलामी के लिए सामने रखा जाता है तो कोई भी टीम का मालिक उन पर बड़े दांव खेलने से नहीं चूकेगा
#2 एलेस्टेयर कुक
एलेस्टेयर कुक ने 152 टेस्ट मैच में 12000 रन बनाए हैं जिसमें 32 शतक शामिल हैं। उनकी ताक़त पर किसी को भी शक नहीं हैं क्योंकि टेस्ट में वो 11 बार 150 रन से ज़्यादा की पारी केल चुके हैं और 5 दोहरा शतक लगा चुके हैं। अगर टेस्ट के लिए नीलामी हो तो वो कई टीम के मालिकों की नज़र में होंगे। आज के दौर में वही एक ऐसे टेस्ट बल्लेबाज़ हैं जिनसे सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा सकती है।
#1 चेतेश्वर पुजारा
अगर हम ये कहें कि टेस्ट लीग में चेतेश्वर पुजारा को ख़रीदने के लिए हर टीम का मालिक अपना सारी दौलत लुटा देगा तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगी। हर कोई जानता है कि टेस्ट में उनका मुक़ाम क्या है। मौजूदा दौर में ऐसे कुछ ही बल्लेबाज़ हैं जो क्रीज़ पर बड़े ही संयम के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं। यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया का नया द्रविड़ कहा जाता है। पुजारा के शॉट के खेलने के तरीके में कोई नयापन नहीं है इसिलए वो टी-20 के मुफ़ीद खिलाड़ी नहीं बन पाए हैं। टेस्ट में उनकी कम स्ट्राइक रेट को देखते हुए कोई भी टीम का मालिक टी-20 के लिए उन पर दांव नहीं लगाता। लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उनकी बराबरी का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं है। वो हर हालात में टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। अगर टेस्ट के लिए उनकी नीलामी की जाए तो वो 10 करोड़ रुपये से कम में नहीं बिकेंगे। लेखक- अथर्व आप्टे अनुवादक- शारिक़ुल होदा