5 भारतीय बल्लेबाज जिन्हें 2019 विश्व से पहले नंबर 4 पर खिलाना चाहिए

dc-Cover-he425p4380ho1p7r9ltop5rjh0-20161103181641.Medi
संजू सैमसन
Sanju-Samson-of-India-A

संजू सैमसन एक लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में बड़ी भीड़ का अनुभव किया है और आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भी खेल चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने आईपीएल के पहले दो सत्रों में विश्वास जगाया और अपने प्रदर्शन में भारी परिपक्वता दिखायी। किसी कारण से वह प्रदर्शन को लगातार अच्छा नहीं रख सके और भारत के लिए एक एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल सके। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह एक असाधारण प्रतिभा के धनी है। वह बेहद आसानी के साथ कुछ चौंका देने वाले स्ट्रोक खेलते हैं और अगर वह स्थिरता प्राप्त कर लेते हैं एवं अपने शॉट चयन में सुधार कर लेते हैं तो वह भारत के लिए नंबर चार पर एक बेहतरीन बल्लेबाज हो सकते हैं। उनमें विकेट लेने की क्षमता भी उनके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।