5 भारतीय बल्लेबाज जिन्हें 2019 विश्व से पहले नंबर 4 पर खिलाना चाहिए

dc-Cover-he425p4380ho1p7r9ltop5rjh0-20161103181641.Medi
श्रेयस अय्यर
cricket-ind-aus_a2edec98-1915-11e7-aa2a-1591876ff7cf

श्रेयस अय्यर फ़िलहाल काफी अच्छे फॉर्म में है। मुंबई के बल्लेबाज ने हाल ही में भारत ए को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ नाबाद शतक लगाकर त्रिकोणीय सीरीज में जीत दिलायी थी। वह एक गतिशील युवा बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो सकता है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 54.33 है, जिसमें नाबाद 202 रन श्रेयस का उच्चतम स्कोर है। साथ ही उनके नाम प्रथम श्रेणी में दो शतक भी शामिल हैं। वह घरेलू क्रिकेट में एक शानदार रन स्कोरर हैं और यदि उन्हें भारत के लिए चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो यह देखने के लिए दिलचस्प होगा कि वह इस खेल पर क्या असर डालते हैं। अय्यर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं और वह बल्लेबाजी क्रम का एक मजबूत आधार हैं। 2017 का आईपीएल उनके लिए अच्छा रहा था जिसमें उन्होंने 139 की दर से स्ट्रोक लगाये थे। उनके हालही के को प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत के लिए नंबर चार पर खेलने का मौका दिया जाना चाहिए।

App download animated image Get the free App now