क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ जो इस वक्त दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही वह आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज़ी हथियार हैं। गेल जो आईपीएल में पहले तीन सीजन में केकेआर की तरफ थे। वह साल 2008 में चोटिल होने की वजह से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन केकेआर की तरफ से दो सीजन में मिलाकर 16 मैचों में गेल ने 400 से ज्यादा रन बनाये थे। साल 2011 में गेल को आरसीबी ने खरीदा और तब से वह अभी तक टीम के अभिन्न अंग की तरह जुड़े हुए हैं। आरसीबी के लिए अपने डेब्यू सीजन में गेल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्हें ऑरेंज कैप भी मिला था। गेल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 68 मैचों में 2737 रन बनाये हैं। जहाँ उनका औसत तकरीबन 45 का रहा है और स्ट्राइक रेट 150 से अधिक का रहा है। वह आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें दो ऑरेंज कैप मिला है। केकेआर के खिलाफ डेब्यू मैच में गेल ने मात्र 55 गेंदों पर 102 रन बनाये थे। जिसमें 10 चौके और 7 छक्के उन्होंने लगाये थे। ये केकेआर के लिए सबसे बड़ा रिग्रेट माना जा सकता है।