एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज़ को आज की पीढ़ी का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ माना जाता है। वह इस समय आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। साथ ही वह टीम के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में आते हैं। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खेलना शुरू किया था। साथ ही वह दिल्ली के साथ 3 सीजन तक जुड़े थे। उन्होंने दिल्ली के लिए 28 मैचों में 671 रन बनाये थे। और आरसीबी ने उन्हें साल 2011 में खरीद लिया। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए डिविलियर्स टीम के स्टार परफ़ॉर्मर हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 150 के स्ट्राइक रेट और 40 के औसत से 2036 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 14 पचासे भी जड़े हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि दिल्ली थिंक टैंक ने डिविलियर्स को रिलीज़ करके सबसे बड़ी गलती की थी।
Edited by Staff Editor