जैक्स कालिस
दक्षिण अफीका के दिग्गज आलराउंडर जैक्स कालिस बीते कई सालों से कोलकाता की सफलता के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत रहे हैं। साल 2014 में उन्होंने सन्यास ले लिया था। वह इस वक्त केकेआर के हेड कोच हैं। आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत कालिस ने आरसीबी की तरफ से किया था। जहाँ वह टीम के साथ 3 सीजन तक जुड़े रहे। उन्होंने 42 मैचों में 824 रन बनाये और 23 विकेट भी लिए थे। साल 2011 में वह कोलकाता की तरफ जब आये तो 2014 तक 56 मैच खेलते हुए 1603 रन और 52 विकेट लिए। इस दौरान उनका बल्लेबाज़ी औसत 25 और स्ट्राइक रेट 100 का रहा। कालिस साल 2012 और 2014 में केकेआर की सफलता के अहम सूत्रधार रहे थे।
Edited by Staff Editor