युसूफ पठान
बिग हिटर आलराउंडर युसूफ पठान गेंद को पूरी ताकत के साथ सीमा पार पहुंचाते हैं। वह केकेआर के महत्वपूर्ण अंग हैं। साथ ही वह कई सालों से टीम की बल्लेबाज़ी को गहराई देते आ रहे हैं। बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने आईपीएल में साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलना शुरू किया था। जहाँ उनकी टीम चैंपियन बनी थी। वह आरआर के लिए साल 2011 तक खेले थे। जहाँ उन्होंने 43 मैचों से 1011 रन बनाये थे। साथ ही 20 विकेट भी उन्हें मिला था। साल 2011 में वह केकेआर से जुड़े और अभी भी टीम के अहम अंग हैं। जहाँ उन्होंने 20 के औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 1413 रन बनाये हैं। साथ ही उन्होंने 21 विकेट भी लिए हैं। वह आईपीएल के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके नाम 3 आईपीएल ख़िताब का तमगा लगा है। लेखक-सैकत, अनुवादक-मनोज तिवारी