5 ऐसे खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल 2019 आखिरी सीजन हो सकता है

Enter caption

#4. लसिथ मलिंगा ( मुंबई इंडियंस )

Image result for Malinga MI

श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने शुरुआत से मात्र एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। एक समय सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाने वाले मलिंगा, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6.86 के गेंदबाजी औसत के साथ 154 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस के प्रमुख सदस्यों में से एक लसिथ मलिंगा ने रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में तीन खिताब जीते हैं।

2011 में आईपीएल के चौथे संस्करण में जहां मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर रही थी, वहीं मलिंगा ने 16 मुकाबलों में 28 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्ति की थी। 2018 आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने अपने दल में शामिल नहीं किया था और उस सीजन में मलिंगा मुंबई के गेंदबाजी मेंटर के रूप रूप में शामिल हुए थे।

हालांकि श्रीलंका के लिए मजबूत वापसी करने के बाद मलिंगा को 2019 आईपीएल के नीलामी मे मुंबई ने 2 करोड़ के आधार मूल्य पर अपने खेमे में शामिल किया है। यह आईपीएल मलिंगा के लिए आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है, क्योंकि 2019 विश्व कप के बाद ऐसी संभावना है कि मलिंगा क्रिकेट से संन्यास ले लें।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma