#2. इमरान ताहिर ( चेन्नई सुपरकिंग्स )
स्टीव स्मिथ के अगुवाई वाले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए चोटिल मिशेल मार्श की जगह लेने वाले इमरान ताहिर ने 2017 के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7.85 के गेंदबाजी औसत के साथ 12 मुकाबलों में कुल 18 विकेट झटके थे।
उनके इस प्रदर्शन के बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का रनर-अप के रूप में सीजन खत्म करने में अहम योगदान था, जहां वे फाइनल में मुंबई इंडियन से मात्र 1 रन से हार गए थे। 2018 की नीलामी में ताहिर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ में खरीदा था। हालांकि ताहिर अपने उस जादू को फिर से चलाने में नाकाम रहे और 6 मुकाबलों में मात्र 6 विकेट हासिल किया। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स में स्पिन के कई विकल्प मौजूद है जिससे इमरान ताहिर को टीम में जगह मिलना बहुत मुश्किल है।
ताहिर इस वर्ष मार्च में 40 साल के हो जाएंगे और बढ़ती उम्र को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह उनका अंतिम आईपीएल सीजन हो सकता है।