#1. क्रिस गेल ( किंग्स इलेवन पंजाब )
'यूनिवर्स बॉस' नाम से मशहूर क्रिस गेल, क्रिकेट के इस सबसे छोटे टी-20 प्रारूप के महान बल्लेबाज है। गेल के सामने अधिकतर गेंदबाज असहाय नजर आते हैं। कोलकता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल की शुरुआत करने वाले गेल ने 2011 में आरसीबी का दामन थाम लिया था।
तब से चिन्नास्वामी स्टेडियम उनका नया घर बन गया था। जमैका के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में 292 छक्के जड़े हैं जो की आईपीएल के 11 साल के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है। आईपीएल में आरसीबी के साथ अपने 7 साल बिताने के बाद गेल पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हो गए थे। उन्हें 2 करोड़ के आधार मूल्य पर पंजाब ने अपने खेमे में शामिल किया था।
आईपीएल के इग्यारवें संस्करण में गेल ने 11 मुकाबलों में 368 रन बनाए थे। इस साल गेल 40 साल के हो जाएंगे और यह उम्र टी-20 प्रारूप के लिए उपयुक्त नही है। और ऐसी संभावना है कि 2019 आईपीएल के उनके अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है।