Cricket Records: 5 खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 300 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं 

सनथ जयसूर्या एवं शाहिद अफरीदी
सनथ जयसूर्या एवं शाहिद अफरीदी

# कार्ल हूपर (अंतर्राष्ट्रीय रन- 11523, अंतर्राष्ट्रीय विकेट- 307)

कार्ल हूपर
कार्ल हूपर

10000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन और 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में कार्ल हूपर का नाम चौंका देने वाला लग सकता है l परन्तु उनके क्रिकेट रिकार्ड यही दर्शाते हैं कि कार्ल हूपर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 329 मैच में कुल 11523 रन बनाने के साथ –साथ 307 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी चटकाए हैं | कार्ल हूपर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 102 टेस्ट मैच में अपने देश वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है , वहीं उनके नाम 227 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है l

# शाहिद अफरीदी (अंतर्राष्ट्रीय रन- 11196, अंतर्राष्ट्रीय विकेट- 541)

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

कभी अपने नाम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रखने वाले शाहिद अफरीदी भी इस सूची के पांचवें सदस्य हैं l तेज लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाले अफरीदी ने अपने 524 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 541 विकेट लिए हैं l शाहिद अफरीदी ने बल्लेबाजी में भी 11000 से अधिक रन बनाए हैं l अफरीदी ने अपने करियर में 398 वनडे एवं 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के अलावा 27 टेस्ट भी खेलेl

Quick Links