5 ऐसे खिलाड़ी जो आईपीएल में दूसरी टीमों का हिस्सा बनने के बाद हुए कामयाब

ड्वेन ब्रावो (मुंबई इंडियंस से चेन्नई सुपर किंग्स)
brr

ड्वेन ब्रावो को मुंबई इंडियंस ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में अपने साथ जोड़ा था और उसके बाद से ब्रावो ने मुंबई के लिए अगले तीन सीजन तक खेला। इसके बाद 2011 के आईपीएल ऑक्शन में इस ऑलराउंड को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया और चेन्नई के लिए ब्रावो उसके सबसे अहम खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हुए। पहले ही सीजन में ब्रावो के शानदार योगदान के दमपर चेन्नई की टीम आईपीएल चैंपियन बनने में कामयाब रही। अपने खेल के साथ साथ ब्रावो फैंस का अपने डांस से भी खूब मनोरंजन किया। 2011 के अगले सीजन तक ब्रावो चेन्नई के लिए हरफनमौला प्रदर्शन करते रहे। इसके 2016 में ब्रावो आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लॉयंस से जुड़े। मुंबई इंडियंस (2008 से 2010): 30 मैच, 457 रन, 30 विकेट चेन्नई सुपर किंग्स (2011 से 2015): 75 मैच, 982 रन, 93 विकेट