दिल्ली के लिए गौतम गंभीर 3 साल तक खेले और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। गंभीर टॉप ऑर्डर में वीरेंद्र सहवाग के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते। 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को अपने साथ जोड़ा और उनका ये फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। गंभीर ने हमेशा अपनी टीम को फ्रंट से लीड करते हुए साथी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण भी पेश किया है। आईपीएल दस में कोलाकाता नाइट राइडर्स एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर क्वालीफायर दो तक का सफर तय चुकी है और सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस बार हम गंभीर को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी का उठाते हुए देख सकते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स (2008 से 2010): 44 मैच, 1115 रन कोलकाता नाइट राइडर्स (2011 से अबतक ): 119 मैच, 3280 रन