आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 12 वें संस्करण में अब एक साल से भी कम समय बचा है। अगले साल जून में इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाने वाला टूर्नामेंट निश्चित रूप से बहुत रोमाँचक होगा। आपको बता दें कि 10 टीमों (भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान) ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। सबसे पहले राउंड-रॉबिन प्रारूप होगा, जिसमें सभी दस टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटाएंगी। भारतीय टीम एक बार फिर इस विश्व कप में ख़िताब की प्रमुख दावेदार होगी। वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली, भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जो अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से भरी हुई संतुलित टीम दिखाई देती है। लेकिन पिछले विश्व कप में नज़र आने वाले सभी खिलाड़ी शायद इस विश्व कप में ना दिखें। आइये जानते हैं उन पांच खिलाडियों के बारे में जिन्होंने विश्व कप 2015 खेला था लेकिन शायद वो विश्व कप 2019 में नज़र ना आएं।
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन सीमित ओवरों के मैचों में काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अश्विन ने भारत के लिए वनडे और टी 20 में क्रमशः 150 और 52 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2015 विश्वकप में भी 13 विकेट लिए थे। हालांकि, 2016 और 2017 में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। हालांकि तमिलनाडु के यह ऑफ स्पिनर टेस्ट में भारत के मुख्य गेंदबाज है, फिर भी उन्होंने जुलाई 2017 में अपना आखिरी वनडे खेला था। वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का वनडे और टी 20 में लगातार शानदार प्रदर्शन उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। ऐसे में अगले विश्व कप में उनका टीम में जगह बना पाना बहुत मुश्किल लगता है।
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा खेल के तीनों प्रारूपों में एमएस धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज थे। हालांकि, उनके कप्तानी से हट जाने के बाद चीजें बदल गई हैं। जडेजा ने भारत के लिए वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और 136 मैचों में 155 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2015 विश्वकप में भारत के लिए सभी मैच खेले और टूर्नामेंट में नौ विकेट लिए थे। हालांकि, अश्विन की ही तरह, चहल और कुलदीप यादव की टीम में मौजूदगी के चलते वह वनडे टीम में अपना स्थान खो चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में 29 वर्षीय आलराउंडर ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है और पिछले साल जुलाई 2017 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
मोहम्मद शमी
विश्व कप 2015 में मोहम्मद शमी 17 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और कई अहम मौकों पर विकेट लिए थे। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है। मोहम्मद शमी के निजी जीवन और क्रिकेट करियर को उस समय गहरा झटका लगा जब उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उनपर मैच फिक्सिंग, विवाहेतर संबंध और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा आईपीएल 2018 में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा औरआईपीएल में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और ऐसे में मोहम्मद शमी का टीम इंडिया में वापसी कर पाना लगभग नामुकिन सा लगता है।