रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा खेल के तीनों प्रारूपों में एमएस धोनी के भरोसेमंद गेंदबाज थे। हालांकि, उनके कप्तानी से हट जाने के बाद चीजें बदल गई हैं। जडेजा ने भारत के लिए वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और 136 मैचों में 155 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2015 विश्वकप में भारत के लिए सभी मैच खेले और टूर्नामेंट में नौ विकेट लिए थे। हालांकि, अश्विन की ही तरह, चहल और कुलदीप यादव की टीम में मौजूदगी के चलते वह वनडे टीम में अपना स्थान खो चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में 29 वर्षीय आलराउंडर ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है और पिछले साल जुलाई 2017 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
Edited by Staff Editor