मोहम्मद शमी
विश्व कप 2015 में मोहम्मद शमी 17 विकेट लेकर भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और कई अहम मौकों पर विकेट लिए थे। हालांकि, उनका हालिया प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है। मोहम्मद शमी के निजी जीवन और क्रिकेट करियर को उस समय गहरा झटका लगा जब उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उनपर मैच फिक्सिंग, विवाहेतर संबंध और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा आईपीएल 2018 में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा औरआईपीएल में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गयी भारतीय वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और ऐसे में मोहम्मद शमी का टीम इंडिया में वापसी कर पाना लगभग नामुकिन सा लगता है।