विश्व कप 2015 में हिस्सा लेने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी जो शायद विश्व कप 2019 में न खेल पाएं

अजिंक्य रहाणे

Ad
विश्वकप 2015 में अजिंक्य रहाणे भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। उन्होंने भारत के लिए सभी मैच खेले और टूर्नामेंट में 200 से अधिक रन बनाए थे। 30 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने भारत के लिए 90 वनडे मैच खेले हैं और लगभग 3000 रन बनाए हैं।हालांकि, पिछले कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन में निरंतर कमी आई है। इस साल खेले गए आईपीएल में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया था जिसके परिणामस्वरूप वह इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते अजिंक्य रहाणे भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए उनके टीम में जगह बना पाने पर संशय बरकरार है।

सुरेश रैना

विश्वकप 2015 में सुरेश रैना ने भारतीय टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। रैना ने टूर्नामेंट के अपने 8 मैचों में 56.80 की औसत से शानदार 284 रन बनाए थे। आंकड़ों की बात करें तो रैना ने भारत के लिए 200 से अधिक वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 5000 से अधिक रन बनाए हैं। हालांकि 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लगभग विश्व कप के बाद से ही कोई वनडे मैच नहीं खेला है और उन्होंने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 में खेला था। उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा और निदाहस टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला में उन्होंने औसत प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनके विश्व कप 2019 के लिए टीम में जगह बनाने के आसार बहुत कम नज़र आते हैं क्योंकि कप्तान विराट कोहली के पास निचले मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। उदाहरण के तौर पर तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और संभवतः वह विश्व कप के लिए एक आदर्श विकल्प होंगे। लेखक: सुजित मोहन अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications