यूसुफ पठान
Ad

पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टी-20 विश्व कप 2007 के फाइनल से अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले यूसुफ पठान ने 2012 के बाद से भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। दाएं हाथ के बल्लेबाज यूसुफ जो ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, ने भारत के लिए 57 एकदिवसीय और 22 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने विश्वकप 2011 में सभी छह ग्रुप स्टेज मैचों में शिरकरत की थी लेकिन उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें नॉकआउट पड़ाव में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
वर्तमान में यूसूफ अपनी घरेलू टीम बड़ौदा के लिए खेलते हैं और हाल ही में इंडिया 'ए' टीम के लिए उन्होंने बांग्लादेश का दौरा किया था। फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
Edited by सावन गुप्ता