आईपीएल 2018 : 5 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स-XI पंजाब राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए रिटेन कर सकती है

SHAUN

आईपीएल रिटेंशन को लेकर सबसे चौंकाने वाला फ़ैसला किंग्स-XI पंजाब टीम की तरफ़ से आया है। इस टीम ने सिर्फ़ अक्षर पटेल को ही रिटेन किया है, जबकि इस टीम में कई सुपरस्टार खिलाड़ी मौजूद थे। ऐसा लगता है कि ये टीम उन खिलाड़ियों का चयन करना चाह रही है जो पंजाब को पहला आईपीएल ख़िताब जिता पाएं। पंजाब के लिए राइट टू मैच का सबसे बड़ा फ़ायदा ये होगा कि वो कुछ अपने पुराने स्टार को टीम में बरक़रार रख सकती है। पंजाब टीम के पास मुरली विजय, हाशिम अमला और मार्टिन गप्टिल जैसे प्लेयर को रिटेन करने का विकल्प मौजूद है। यहां हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पंजाब की टीम राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन कर सकती है।

#5 शॉन मार्श

जब से आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है शॉन मार्श एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो इस टीम के लिए नींव का काम कर रहे हैं। साल 2008 के शुरुआती आईपीएल सीज़न में उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल किया था। अपने इस प्रदर्शन से शॉन मार्श ने विश्व क्रिकेट में काफ़ी नाम कमाया था उन्हें ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिली थी। वो पंजाब टीम के लिए ही नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास के सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर साबित हुए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले गए 71 मैचों में उन्होंने 40 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से 2,500 रन बनाए हैं। पंजाब की टीम की तरफ़ से वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो आज भी पूरे फ़ॉम में हैं और किसी भी किस्मत बदलने का दम रखते हैं।

#4 मार्कस स्टोइनिस

STOINIS

मार्कस स्टोइनिस टी-20 के एक आदर्श खिलाड़ी हैं। आईपीएल के आंकड़ों के हिसाब से उन्हें आंकना सही नहीं होगा। वो एक ज़बरदस्त विदेशी ऑलराउंडर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उन्होंने लगातार ख़ुद को साबित किया है। वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने की क़ाबिलियत रखते हैं। वो नाज़ुक मौक़ों पर विकेट चटकाने में माहिर है और ज़रूरत पड़ने पर अपने बल्ले से मैच का रुख भी बदल सकते हैं। वो ऐसे हरफ़नमौला क्रिकेटर हैं जिसकी चाहत हर टीम को होती है। जब वो मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं तब वो कई बार एक अच्छे फ़िनिशर साबित होते हैं। यही नहीं वो किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए अनुकूल हो जाते हैं। बेहद मुमकिन है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए उन्हें रिटेन कर सकती है।

#3 संदीप शर्मा

SANDEEP

अगर आपने पिछले कुछ सालों में आईपीएल सीज़न को ध्यान से देखा है तो संदीप शर्मा पर ज़रूर नज़र गई होगी। वो एक ख़तरनाक डेथ बॉलर हैं, वो अपने यॉर्कर से किसी भी टीम के बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर सकते हैं। उनके अंदर नई गेंद से स्विंग कराने की क़ाबिलियत मौजूद है, इसके अलावा वो पहले कुछ विकेट निकालने में माहिर हैं। कोई भी टी-20 टीम उन्हें रखना चाहेगी। हांलाकि ये बात किसी के गले नहीं उतरी है कि संदीप को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने रिटेन नहीं किया। ये एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको राइट टू मैच के ज़रिए टीम में शामिल किया जा सकता है। पंजाब टीम इसको लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। डेथ बॉलर की अहमियत को नंज़रअंदाज़ करना किसी भी टीम के लिए समझदारी भरा फ़ैसला नहीं होगा। हांलाकि पंजाब टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका चुनाव दोबारा किया जा सकता है, इनमें कई बल्लेबाज़ शामिल हैं। एक ऐसा गेंदबाज़ जो अपनी टीम के लिए लगातार विकेट निकाल रहा हो उसे शामिल न करना महंगा साबित हो सकता है। संदीप शर्मा का टीम इंडिया में अब तक शामिल न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन वो जिस किसी टीम में शामिल होंगे उसे मज़बूती ज़रूर देंगे।

#2 ग्लेन मैक्सवेल

MAXI

हांलाकि आख़िरी सीज़न में विरेंदर सहवाग मैक्सवेल के खेल से से इतने ख़ुश नहीं दिख रहे थे। कई अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। इसके बावजूद कोई भी ऐसा क्रिकेट प्रेमी नहीं होगा जो मैक्सवेल की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से अंजान हो। साल 2014 में मैक्सवेल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा था। उन्होंने अपनी टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। 2014 में पंजाब टीम आईपीएल जीतने के काफ़ी क़रीब आ गई थी, लेकिन फ़ाइनल में केकेआर टीम के हाथों शिक़स्त का सामना करना पड़ा। टी-20 करियर में उनके नाम 150 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट है। उन्होंने बार बार अपनी क़ाबिलियत को सबके सामने साबित किया है। उन्हें हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए बेवकूफ़ी भरा सबब हो सकता है। मैक्सवेल के साथ उनकी कंसिस्टेंसी को लेकर सबसे बड़ी समस्या है। चूंकि पंजाब टीम ये आईपीएल जीतना चाहती है ऐसे में वो सोच समझकर फ़ैसला ले रही है। मैक्सवेल भी उनकी लिस्ट में ज़रूर होंगे। 29 साल के मैक्सवेल अपने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर वो किसी टीम के द्वारा ख़रीदे जाएंगे तो उस टीम को काफ़ी ऊंची क़ीमत चुकानी होगी। अगर उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन नहीं किया गया तो शायद वो पंजाब टीम के ख़िलाफ़ ही ख़तरनाक साबित हो सकते हैं।

#1 डेविड मिलर

MILLER

दक्षिण अफ़्रीकी टीम के डेविड मिलर के नाम संयुक्त तौर पर टी-20 इतिहास की सबसे तेज़ सेंचुरी है। पिछले 6 महीने में वो प्रोटियाज़ टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। फ़िलहाल वो ज़बरदस्त फ़ॉम में हैं, यही वजह है कि किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों के लिए ये बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, ताकि 11वें आईपीएल सीज़न में एक मज़बूत टीम तैयार हो सके। दक्षिणअफ़्रीका के घरेलू मुक़ाबले में वो नाइट टीम के लिए तरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। पिछले साल के पहले टी-10 लीग में उन्होंने शारजाह में शानदार खेल दिखाया था। लिस्ट-ए मुक़ाबले में वो नाइट टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते देखे गए हैं। आईपीएल में उन्होंने 35 की औसत से 150 रन बनाए हैं और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टी-20 करियर में उनके नाम 5000 रन हैं, वो एक बेहद तज़ुर्बे वाले खिलाड़ी हैं। अगर वो पंजाब टीम में वापसी करते हैं तो ज़रूर कमाल दिखाएंगे। अब फ़ैसला किंग्स इलेवन टीम के मैनेजमेंट पर है कि वो मिलर को राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन करना चाहती है या नहीं। लेकिन – श्री हरि अनुवाद – शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications