#4 मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस टी-20 के एक आदर्श खिलाड़ी हैं। आईपीएल के आंकड़ों के हिसाब से उन्हें आंकना सही नहीं होगा। वो एक ज़बरदस्त विदेशी ऑलराउंडर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उन्होंने लगातार ख़ुद को साबित किया है। वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने की क़ाबिलियत रखते हैं। वो नाज़ुक मौक़ों पर विकेट चटकाने में माहिर है और ज़रूरत पड़ने पर अपने बल्ले से मैच का रुख भी बदल सकते हैं। वो ऐसे हरफ़नमौला क्रिकेटर हैं जिसकी चाहत हर टीम को होती है। जब वो मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं तब वो कई बार एक अच्छे फ़िनिशर साबित होते हैं। यही नहीं वो किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी करने के लिए अनुकूल हो जाते हैं। बेहद मुमकिन है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए उन्हें रिटेन कर सकती है।
Edited by Staff Editor