#3 संदीप शर्मा
अगर आपने पिछले कुछ सालों में आईपीएल सीज़न को ध्यान से देखा है तो संदीप शर्मा पर ज़रूर नज़र गई होगी। वो एक ख़तरनाक डेथ बॉलर हैं, वो अपने यॉर्कर से किसी भी टीम के बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर सकते हैं। उनके अंदर नई गेंद से स्विंग कराने की क़ाबिलियत मौजूद है, इसके अलावा वो पहले कुछ विकेट निकालने में माहिर हैं। कोई भी टी-20 टीम उन्हें रखना चाहेगी। हांलाकि ये बात किसी के गले नहीं उतरी है कि संदीप को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने रिटेन नहीं किया। ये एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको राइट टू मैच के ज़रिए टीम में शामिल किया जा सकता है। पंजाब टीम इसको लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। डेथ बॉलर की अहमियत को नंज़रअंदाज़ करना किसी भी टीम के लिए समझदारी भरा फ़ैसला नहीं होगा। हांलाकि पंजाब टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनका चुनाव दोबारा किया जा सकता है, इनमें कई बल्लेबाज़ शामिल हैं। एक ऐसा गेंदबाज़ जो अपनी टीम के लिए लगातार विकेट निकाल रहा हो उसे शामिल न करना महंगा साबित हो सकता है। संदीप शर्मा का टीम इंडिया में अब तक शामिल न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन वो जिस किसी टीम में शामिल होंगे उसे मज़बूती ज़रूर देंगे।