#2 ग्लेन मैक्सवेल
हांलाकि आख़िरी सीज़न में विरेंदर सहवाग मैक्सवेल के खेल से से इतने ख़ुश नहीं दिख रहे थे। कई अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। इसके बावजूद कोई भी ऐसा क्रिकेट प्रेमी नहीं होगा जो मैक्सवेल की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी से अंजान हो। साल 2014 में मैक्सवेल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा था। उन्होंने अपनी टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। 2014 में पंजाब टीम आईपीएल जीतने के काफ़ी क़रीब आ गई थी, लेकिन फ़ाइनल में केकेआर टीम के हाथों शिक़स्त का सामना करना पड़ा। टी-20 करियर में उनके नाम 150 से ज़्यादा का स्ट्राइक रेट है। उन्होंने बार बार अपनी क़ाबिलियत को सबके सामने साबित किया है। उन्हें हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए बेवकूफ़ी भरा सबब हो सकता है। मैक्सवेल के साथ उनकी कंसिस्टेंसी को लेकर सबसे बड़ी समस्या है। चूंकि पंजाब टीम ये आईपीएल जीतना चाहती है ऐसे में वो सोच समझकर फ़ैसला ले रही है। मैक्सवेल भी उनकी लिस्ट में ज़रूर होंगे। 29 साल के मैक्सवेल अपने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर वो किसी टीम के द्वारा ख़रीदे जाएंगे तो उस टीम को काफ़ी ऊंची क़ीमत चुकानी होगी। अगर उन्हें राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन नहीं किया गया तो शायद वो पंजाब टीम के ख़िलाफ़ ही ख़तरनाक साबित हो सकते हैं।