#1 डेविड मिलर
दक्षिण अफ़्रीकी टीम के डेविड मिलर के नाम संयुक्त तौर पर टी-20 इतिहास की सबसे तेज़ सेंचुरी है। पिछले 6 महीने में वो प्रोटियाज़ टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। फ़िलहाल वो ज़बरदस्त फ़ॉम में हैं, यही वजह है कि किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों के लिए ये बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, ताकि 11वें आईपीएल सीज़न में एक मज़बूत टीम तैयार हो सके। दक्षिणअफ़्रीका के घरेलू मुक़ाबले में वो नाइट टीम के लिए तरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। पिछले साल के पहले टी-10 लीग में उन्होंने शारजाह में शानदार खेल दिखाया था। लिस्ट-ए मुक़ाबले में वो नाइट टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते देखे गए हैं। आईपीएल में उन्होंने 35 की औसत से 150 रन बनाए हैं और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टी-20 करियर में उनके नाम 5000 रन हैं, वो एक बेहद तज़ुर्बे वाले खिलाड़ी हैं। अगर वो पंजाब टीम में वापसी करते हैं तो ज़रूर कमाल दिखाएंगे। अब फ़ैसला किंग्स इलेवन टीम के मैनेजमेंट पर है कि वो मिलर को राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन करना चाहती है या नहीं। लेकिन – श्री हरि अनुवाद – शारिक़ुल होदा