इतने वर्षों में पाकिस्तान के लिए गेंदबाज एक सफल कप्तान बनकर उभरे हैं। अपने समय में सरफराज नवाज़, इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस का कप्तान के रूप में प्रदर्शन बेहतरीन रहा। अगर चयनकर्ताओं ने इतिहास पर गौर किया तो वहाब को टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहाब का अनुभव भी उन्हें कप्तानी की दौड़ में आगे ले जाता है। वहाब एक आक्रामक तेज गेंदबाज हैं जिनका विश्वास चीजें पूरी करने पर है। और इसलिए कोई सुरक्षित तौर पर कह सकता है कि वह कड़े बयान देने में जरा भी नहीं हिचकिचाएंगे जिससे विरोधी टीम पर दबाव बनाने में पाकिस्तान टीम को मदद मिलेगी। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज़ राजा पहले ही कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 विश्व कप में शानदार स्पेल करने वाले वहाब पाकिस्तान के कप्तान बन सकते हैं। विश्व कप के इस मैच के बाद रमीज़ ने कहा था, 'यह फैसला थोड़ा कड़ा हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान ने किसी युवा खिलाड़ी को तैयार नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने गौर किया कि वह कप्तान के रूप में धमाल मचा सकते हैं क्योंकि उन्होंने आक्रामकता, जुनून और भावनात्मक पक्ष जाहिर किया जिसकी पाकिस्तान क्रिकेट को पटरी पर लौटने के लिए बहुत जरुरत है।' क्या चयनकर्ता इतना बड़ा फैसला ले सकेंगे!!